¡Sorpréndeme!

Khadim Salman Chishti का वीडियो वायरल, जिससे नप गए DSP Sandeep Saraswat | Ajmer Case

2022-07-07 2,151 Dailymotion

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार राजस्थान के अजमेर में दरगाह के खादिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है... इसमें वह पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे हैं... हालांकि, पुलिस उसे समझाती नजर आ रही है कि तुम यही कहना कि नशे में थे, ताकि तुम्हारा बचाव हो सके... इस वीडियो की वजह अजमेर के डीएसपी लाइन हाजिर कर दिया गया है....